सिंचाई विभाग के दफ्तर पहुंचकर चार लोगों ने खुदको विजिलेंस अधिकारी बताया। उसके बाद उन्होंने मुख्य अभियंता को वीडियो दिखाए और ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये ले लिए। बाद में मुख्य अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने महिला सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
प्रधान सहायक कार्यालय सिंचाई विभाग में तैनात मुख्य अभियंता उमेश चंद्र कोठारी ने बताया कि गुरुवार सुबह 1130 बजे महिला सहित चार लोग उनके दफ्तर पहुंचे। आरोपियों ने टैब में आधे-अधूरे वीडियो दिखाए। विजिलेंस कार्ड दिखाते हुए उन्होंने धमकाया कि एक लाख रुपये देकर मामला रफा दफा कर दें। ऐसा न करने पर वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे। उसके बाद अभियंता एक आरोपी के साथ बाइक पर गए और एटीएम से 70 हजार रुपये निकाले। दोस्त से 20 हजार रुपये उधार लेकर आरोपियों को एक लाख रुपये दिए। बताया कि डर के चलते वह पुलिस को शिकायत नहीं दे पाए। आरोपी यूएसनगर नंबर की सफेद कार से आए थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

