विज्ञान महोत्सव में गरजोली ने लहराया परचम, जूनियर वर्ग की तीनों वर्ग में पाया प्रथम स्थान

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय इण्टर कॉलेज में विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे ब्लॉक के कई विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे गरजोली, बेतालघाट, जितुआपीपल , सिमलखा, लोहली, खैरना, खलाड, हलसो कोराड इत्यादि विद्यालय के सागर छात्रों द्वारा विज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया,
जिसमे राजकीय इण्टर कॉलेज गरजोली की जूनियर वर्ग की सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पा कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, इस दौरान अक्षित बर्गली, कशिश फुलारा तथा हर्षिता ने जूनियर वर्ग की सभी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया,
वही छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी गई जिसमें विद्यालय की विज्ञान की अध्यापिका पूनम पपोला ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा बेहद मेहनत कर इस प्रतियोगिता में यह मुकाम हासिल किया हुआ है, जिसमे सभी छात्र छात्राएं बधाई के पात्र है।

यह भी पढ़ें 👉  चौकी इंचार्ज दो लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

इस दौरान विद्यालय के प्रतिभा ग्वाल, ललित बिष्ट, पूनम पपोला, माया बोरा, भावना पाण्डेय, निशा, तनुजा फर्त्याल, संजय लाल साह, मुकुल भट्ट शिक्षको द्वारा सभी छात्र-छात्राओं बधाई हो गई।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page