आशिक ने कहा अब हमारे बीच सब खत्म हो गया, अब नही मिलेंगे, प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

प्यार में मर मिटने का मामला सामने आया है। देहरादून में एक लड़की के प्रेमी की शादी कहीं और तय हो गई। वह आखिरी बार उससे मिलने आया। और बोला , अब उनके बीच सब कुछ खत्म हो गया। वह आगे से उससे मिलने नहीं आएगा। इस पर लड़की ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त को यूजेवीएनल में संविदा पर काम करने वाली आकांक्षा मैंदोला पुत्री नागेंद्र प्रसाद मैंदोला निवासी यमुना कॉलोनी दोपहर एक बजे छुट्टी लेकर घर जाने के लिए कहकर निकल गई। इसके बाद मोबाइल की लोकेशन के आधार पर कौलागढ़ क्षेत्र में एक हाईटेंशन लाइन के टावर के पास उसका शव पड़ा मिला। शव की पहचान उसके पिता नागेंद्र मैंदोला ने अपनी बेटी आकांक्षा के रूप में की ।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई । इसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर जांच शुरू की तो पता चला कि आर्मी के कोर ऑफ सिग्नल जयपुर में तैनात पपेंद्र सिंह निवासी मौगी , कैंपटी , जिला टिहरी गढ़वाल से उसने 60-70 बार कॉल की थी। इन दिनों वह छुट्टी पर आया है । पुलिस ने उसे टिहरी से हिरासत में लिया और पूछताछ पर मामला सामने आया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page