गरमपानी मण्डल अध्यक्ष बनते ही उठने लगे विरोध के स्वर, कार्यकर्ताओ की अनदेखी के चलते हो सकता है गरमपानी मण्डल को बड़ा नुकसान, बिना कार्यालय खुले ही कर दिया नए अध्यक्ष का स्वागत

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- नैनीताल जिले के सभी भा ज पा मण्डल पर मण्डल अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है, जिसमें गरमपानी मण्डल पर सोबन सिंह तथा बेतालघाट मण्डल पर पहली बार महिला नन्दी खुल्बे तथा रामगढ मण्डल पर पहली बार सबसे युवा 25 वर्षीय अंकित पाण्डेय को मण्डल अध्यक्ष की बनाया गया है। वही इन सभी मण्डलों पर मण्डल अध्यक्ष बनने पर सभी मण्डलों पर कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाइयों बाटी गयी, वही रामगढ ब्लॉक में सबसे युवा अंकित पाण्डेय के मण्डल अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं द्वारा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया।

जहाँ एक तरफ गरमपानी मण्डल में नए मण्डल अध्यक्ष का स्वागत किया गया वही दूसरी तरफ पूर्व कार्यकर्ताओं की ना मौजूदगी के चलते शीर्ष नेतृत्व के चयन पर सवाल या निशान खड़े कर दिये है, जिसमे नाम ना बताने की शर्त पर कहा गया कि नए मण्डल अध्यक्ष के बनते ही अब शीर्ष नेतृत्व खिलाफ अब मोर्चा खोला जाएगा, जिसमे कहा गया कि अगर शीर्ष नेतृत्व अपना फैसला नहीं बदलता है तो कार्यकारणी के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। वही स्वागत कार्यक्रम के दौरान मण्डल कार्यालय के दरवाजे तक बंद रहे, वही प्रमुख कार्यकर्ताओं की गैरमौजूदगी में ही स्वागत कार्यक्रम किया गया ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page