भ्रष्टाचार की प्रतीक बन चुकीं दो बिल्डिंगों को रावण कुम्भकरण के पुतले की तरह फूंक दिया जाएगा, देश में पहली बार कुतुब मीनार से ऊंची बिल्डिंग धमाके से उड़ेगी

ख़बर शेयर करें

देश में पहली बार आज कुतुब मीनार से भी ऊंची इमारत को धमाके से उड़ाया जाएगा । नोएडा के सेक्टर 93 ए में आसमान को छूती इमारतों को चंद घंटों बाद गिरा दिया जाएगा । भ्रष्टाचार के प्रतीक बन चुकीं इन दो इमारतों को ‘ रावण और कुम्भकरण के पुतले की तरह फूंक दिया जाएगा । कानून और न्याय की यह जीत उन लोगों के लिए ‘ विजयदशमी ‘ से कम नहीं , जिन्होंने एक दशक तक इसके लिए अदालतों के चक्कर लगाए और एक बड़ी कंपनी के खिलाफ जंग चंदों के पैसों से जाती। सुबह से ही तैयारी सूरज निकलने से पहले ही तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया । आसपास की सोसायटी से लोग जरूरी सामान लेकर निकल गए हैं । सड़कें बंद कर दी गई हैं और इलाके में बाजारों को भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई है । हर तरफ सन्नाटा पसरता जा रहा है । धमाके से पहले सन्नाटा पसड़ता जा रहा है । सिर्फ ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया से जुड़े लोग यहां रह गए हैं । सुपरटेक ट्विन टावर्स विध्वंस स्थल पर 560 पुलिसकर्मी , रिजर्व फोर्स के 100 लोग , 4 क्विक रिस्पांस टीम और एनडीआरएफ टीम तैनात की गई हैं । एक्सक्लूशन जोन ( विध्वंस स्थल ) को पूरी तरह से खाली करा

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page