कफुल्टा रातीघाट मोटर मार्ग में आया मलवा, ग्रामीणों ने श्रमदान करके खोला मार्ग
लोहली मोटर मार्ग पर आया मलवा
गरमपानी- पिछले 2 दिनों से हो रही लागतार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग तथा ग्राम सभाओं को जाने वाले मार्गो के कई स्थानों पर लगातार बड़े-बड़े पत्थर तथा मलवा आ रहे हैं। जिसके चलते आम जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग भवाली अल्मोड़ा के सुयाबाड़ी के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर तथा मलवा गिरते रहे, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । जिसमें ट्रेफिक वॉलिंटियर अंकित सुयाल द्वारा कई घण्टो से फसे वाहनों को एक-एक करके छोड़ा गया, जिससे यात्रियों को जाम से छुटकारा मिला।

हालांकि भवाली अल्मोड़ा राजमार्ग के भोर्या बैंड , छड़ा, लोहली, काकड़ीघाट, तथा पाडली के पास लागतार थुवा की अतिसंवेदनशील पहाड़ी पर से पत्थर गिरते रहे, हालांकि इससे किसी भी प्रकार कोई घटना नही हुवी,
वही भारी बारिश के चलते शिप्रा नदी तथा कोसी नदी का जल स्तर बढ़ा रहा, जिससे लोगो को काफी परेसानी का सामान करना पड़ रहा है, वही लोगो के घरो तक पानी पहुँच रहा है जिससे लोगो को बीच डर का माहौल बना हुआ है। जिसमे चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार द्वारा लोगो को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
वही कफुल्टा रातीघाट मोटर मार्ग में आज बारिश के चलते जगह जगह पर भारी मलवा आ गया जिसके चलते लोगो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा, वही मलवा आने के चलते ग्राम सभा के लोगो द्वारा श्रमदान करके मलबे को हटाया गया जिसके बाद मार्गो को खोला जा सका।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

