भीमताल/ ग्राम पंचायत जंगलिया गांव में पर्यटन की तमाम संभावनाएं हैं यहां पर वर्ष भर पर्यटकों का आवागम लगा रहता है तथा 85 प्रतिशत भू भाग जंगल से घिरा हुआ है एवं एक पौराणिक पवित्र धाम सिद्ध मंदिर है जो कि चारों तरफ बांज बुरांश काफल तिमूर तथा अन्य दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने यह सम्मान पंचायत को मिलने पर खुशी जताई है तथा अरुणोदय के संचालक उमंग वासुदेव को बधाई प्रेषित की है इस सम्मान में प्रतीक चिन्ह तथा 21000 रु की धनराशि दी है राधा कुल्याल ने सभी होम स्टे संचालकों से ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने में आर्थिक सहयोग की अपील की है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह कुल्याल ने पर्यटन विभाग से जंगलिया गांव स्थित छोटा कैलाश द्वार का पुनर्निर्माण तथा सैम मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य करने की मांग की है जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि वह अपने स्तर से उक्त दोनों कार्यों को करने का प्रयास करेंगे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

