आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज), नैनीताल, जो कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है, ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से अंतरिक्ष स्थिति जागरुकता, पर सहयोग के लिए नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 20 सितंबर, 2024 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल के अनुरूप, भारत की अंतरिक्ष स्थिति जागरुकता और प्रौद्योगिकी क्षमताओं को आगे बढ़ाने और मौजूदा पोर्टफोलियो को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ज्ञापन पर बीईएल की गाजियाबाद इकाई में प्रोफेसर दिपांकर बनर्जी, निदेशक, एरीज और सुश्री रश्मी कथूरिया, महाप्रबंधक (एससीसीएस) यूनिट हेड द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर एरीज से डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. टीएस कुमार और डॉ. एस कृष्णा प्रसाद तथा बीईएल के वरिष्ठ अधिकारी श्री भानु प्रकाश श्रीवास्तव, निदेशक (ओयू), श्री अनूप कुमार राय, सीएस (सीआरएल-जीएडी) और श्री पुनीत जैन, सहायक महाप्रबंधक (विपणन) उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें