आवास विकास में टेंट हटाने को लेकर पुलिस और क्षेत्रीय पार्षद में विवाद हो गया। मामला बढ़ता देख पार्षद ने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ को मौके पर बुला लिया। बातचीत के दौरान बेहड़ और एसओ के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस पर बेहड़ वहां लगाए गए टेंट में ही समर्थकों संग धरने पर बैठ गए। इस पर सीओ ने शाम चार से छह बजे तक सत्संग के लिए टेंट लगाने की अनुमति दी। इसके बाद बेहड़ और उनके समर्थक धरने से उठे।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय पार्षद रमेश कालड़ा के पुत्र की शादी होनी है। इसी उपलक्ष्य में सोमवार को पार्षद ने सत्संग रखा था। इसके लिए आवास विकास स्थित पार्षद के निवास के सामने टेंट लगाया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा टीम के साथ पहुंचे और सड़क पर टेंट लगाने का काम रुकवा दिया। वहीं क्षेत्रीय पार्षद का कहना था कि सड़क के मात्र एक तरफ टेंट लगा है और आवागमन सुचारू रूप से हो रहा है। पार्षद की सूचना पर विधायक बेहड़ मौके पर पहुंच गए। बातचीत के दौरान उनकी एसओ और अन्य उप निरीक्षकों से नोकझोंक हो गई। पुलिस के रवैये से नाराज बेहड़ ट्रांजिट कैंप एसओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। एसओ समेत अन्य पुलिस अफसरों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अडिग रहे। बेहड़ ने आरोप लगाया कि दो घंटे के कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने की अनुमति मांगने पर एसओ ने उनसे अभद्रता कर अपशब्द का प्रयोग किया। उन्हें किसी भी तरह की कार्रवाई करने की चुनौती दी। बाद में सीओ ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और उन्होंने विधायक बेहड़ से वार्ता की। काफी देर तक हुई वार्ता के बाद शाम चार से छह बजे तक सत्संग के लिए टेंट लगाने की अनुमति मिलने पर बेहड़ व उनके समर्थक धरने से उठे। इसके बाद विधायक भी वहां से लौट गए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें