एम्स में 35 पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन

ख़बर शेयर करें

एम्स, कल्याणी, पश्चिम बंगाल ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 35 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थियों के चयन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन (दोनों माध्यम में) साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन 30 अप्रैल और 01 मई 2025 को सुबह 09:30 बजे से होगा।

योग्यता : एमडी/एमएस या डीएनबी की डिग्री हो। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में एमडी/ स्नातकोत्तर या डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड की डिग्री हो।

वेतनमान:67,700-2,08,700 रुपये।

आयुसीमा : अधिकतम 45 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर।

आवेदन शुल्क : 1,000 रुपये। एससी/ एसटी के लिए निशुल्क।

आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (aiims kalyani.edu.in) पर जाएं।

●होमपेज पर ‘Recruitment’ सेक्शन में ‘व्यू ऑल’ पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक कर अपनी योग्यता की जांच कर लें।

●अब forms.gle/weRga NoKZ ibwa47t9 पर क्लिक करें। मांगी गई सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पत्र के प्रिंट और मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार के लिए पहुंचे।

●ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए ईमेल पर लिंक भेजा जाएगा।

साक्षात्कार स्थल : एकेडमिक ब्लॉक -1, ग्राउंड फ्लोर, एम्स का एकेडमिक सेक्शन, कल्यानी (पश्चिम बंगाल)- 741245

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page