भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 676 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित उम्मीदवारों को बैंक के किसी भी कार्यालय/ व्यवसायिक इकाई या बैंक के सहयोगी संस्थान में तैनात किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हो। एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए स्नातक में न्यूनतम 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। कंप्यूटर में दक्षता हो। क्षेत्रीय भाषा का अच्छा ज्ञान हो।
वेतनमान (वार्षिक) : 6.14 लाख से 6.50 लाख रुपये।
चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : 1,050 रुपये। एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये देय होगा।
आवेदन प्रक्रिया : आधिकारिक वेबसाइट (www.idbibank.in/) पर जाएं। होमपेज को स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे ‘करियर्स’ पर क्लिक करें।
●नये पेज पर बांयी ओर करियर्स के नीचे ‘करंट ओपनिंग्स’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
●नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इसमें सबसे ऊपर Recruitment of Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’ : 2025-26 के नीचे डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें।
●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।
●आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं और डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट के नीचे Apply Online विकल्प पर क्लिक करें।
●नये पेज पर दायीं ओर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें। ऐसा करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
●आवेदन फॉर्म में नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आदि दर्जकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
●अभ्यर्थी के ई-मेल और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
●अब फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। इसके बाद ‘प्रीव्यू’ पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सूचनाओं की जांच करें।
●अंत में ‘पेमेंट’ करें और ई-रिसीट का प्रिंट सुरक्षित रख लें। ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का भी प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें