कुमाऊं की एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने चम्पावत जिले के पाटी से 2 किलो 479 ग्राम चरस के साथ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी मेंबर) को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी पूर्व में ओखलकांडा ब्लॉक में सुरंग से क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुका है। टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
रविवार को सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरूप ने बताया कि चम्पावत जिले से चरस की तस्करी होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम चम्पावत पहुंच गई और शनिवार रात डिग्री कॉलेज तिराहा रोड देवीधुरा के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से दो किलो 479 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू, निवासी ग्राम सुरंग थाना खनस्यूं नैनीताल के रूप में हुई है। वहीं एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में चरस तस्करी के मामले में थाना मुनस्यारी और पिथौरागढ़ में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें