रामगढ़ में वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें

भवाली। रामगढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्रामोत्थान व यू.एस.आर.एल.एम. द्वारा संचालित समर्पण स्वायत सहकारिता तल्ला रामगढ़ की वार्षिक आम सभा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के द्वारा की गयी। उन्होंने कहा कि सहकारिता धूपबत्ती, मोमबत्ती के उद्यम पर कार्य कर सकती है। साथ ही उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि समूह सदस्यो के साथ मिलकर अपनी योजनाओ को क्रियान्वित करे। आम सभा में ग्रामोतथान परियोजना के सहायक प्रबन्धक अवनीश पाण्डे द्वारा उपस्थित शेयर धारकों को सम्बोधित करते हुए वार्षिक टर्न ओवर, लाभांश व व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान ग्रामोथान परियोजना के जिला परियोजना प्रबन्धक डॉ. हरीश तिवारी के द्वारा ग्रामोथान परियोजना द्वारा संचालित गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया गया तथा समस्त शेयरधारकों से अपील की गयी कि प्रत्येक शेयरधारक उद्यमी बनकर अपनी आजीविका की स्थति को बेहतर बनायें। बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी शुभम अग्रवाल जी के द्वारा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों हेतु विकासखण्ड स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा सामूहिक रूप से कार्य करने हेतु समूहों को सुझाव दिये गये। बैठक में अतुल चमोली, जितेन्द्र सिंह, सोबन सिंह, पुष्कर बोहरा रोमी रावत, हितैषी जोशी, चन्द्रा बिष्ट सहित सैकड़ो महिला शेयरधारकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page