भीमताल। बुधवार को उज्ज्वला सीएलएफ भीमताल की वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट द्वारा किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से अवनीश पांडे द्वारा परियोजना की जानकारी, बोर्ड मेम्बर का चयन किया .बीएमएम लता सुयाल द्वारा नेशनल रूरल लाइव हुड मिशन की जानकारी दी गई जिसमे चंदन बिष्ट चारु बिष्ट विशाल अंजू उपासना मीना रेखा कुल्याल इंदिरा मेहरा भावना चौनोतीया राधा कुल्याल सुमन ममता दीपा भावना लक्ष्मी जानकी ममता दुमका जया बोरा हेमा रजनी मुन्नी आदि उपस्थित रहे जिसमें अध्यक्ष रेखा कुल्याल द्वारा उक्त सभा का समापन किया गया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

