बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति बर्धौ की वार्षिक सामान्य निकाय की हुवी बैठक

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम सभा बर्धौ मे सोमवार के दिन बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति बर्धौ द्वारा एक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल विधायक सरिता आर्य रही तथा बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह जैडा द्वारा की गई, इस बैठक में समिति के वार्षिक अधिवेशन में समिति सचिव द्वारा समिति के सदस्य के सामने समिति का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा आगामी वर्ष हेतु आय व्यय बजट पारित किया गया, जिसमे समिति के सचिव गणेश सिंह ने बताया कि समिति वर्ष 2021- 2022 में 2.82 लाख से लाभ पर चल रही है जिसमे समिति का एकल लाभ 89 लाख है,

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ झुतिया 20 से नीमा शर्मा की एतिहासिक जीत

इस दौरान 41 सदस्यों को एम टी लोन के 28 लाख रुपये के चैक वितरित किये गए , वही वर्ष 2022-23 के लिए 9 करोड़ 70 लाख रुपये का बजट पारित किया गया,

यह भी पढ़ें 👉  भवाली आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने बालम सिंह मेहरा

इस दौरान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जैड़ा, कुन्दन सिंह, हरीश मेहरा, प्रताप बोहरा, अखिलेश कुमार, मदन सिंह दरमवाल, सुरेन्द्र सिंह मेहरा, भगवत सिंह मेहरा, पुरन सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page