जल्द ही लोगो को दीपावली में 5 जी का तोहफा मिलने जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क के विकास पर दो लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस साल दिवाली तक प्रमुख शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को समूह की 45वीं सालाना आमसभा में यह घोषणा की।अंबानी ने कहा, देश के लिए 5जी सेवा शुरू करने के लिए सबसे तेज और सबसे महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। दो महीनों के भीतर, दिवाली तक हम दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में जियो 5जी की शुरुआत कर देंगे।
एक करोड़ कारोबारियों को जोड़ेगी रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, रिलायंस रिटेल अपना स्वयं का ब्रांड पेश करेगी। रिलायंस रिटेल हर महीने करीब 1.5 लाख भागीदारों को जोड़ रही है। हम एक करोड़ कारोबारियों के साथ साझेदारी करने के रास्ते पर हैं।
पेट्रो रसायन में 75,000 करोड़ का निवेश रिलायंस अपनी पेट्रोरसायन क्षमता का विस्तार करने के लिए अगले पांच साल में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश पीटीए संयंत्र स्थापित करने, पॉलिएस्टर क्षमता का विस्तार करने में होगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें