ग्राम पंचायत बानना में पशु प्रदर्शनी का किया आयोजन

ख़बर शेयर करें

भीमताल। राजकीय पशु चिकित्सालय भीमताल जनपद नैनीताल द्वारा ग्राम पंचायत बानना में वृहद पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री हरीश बिष्ट निवर्तमान मा, ब्लाक प्रमुख एवं प्रशासक क्षेत्र पंचायत भीमताल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कमलेश आर्य प्रशासक ग्राम पंचायत बानो द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री हरीश बिष्ट प्रशासक क्षेत्र पंचायत भीमताल द्वारा पशुपालकों से उन्नत नस्ल के पशु पालकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि बानना क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन का बहुत अच्छा कार्य हो रहा है, तथा भीमताल विकासखंड में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन भी हो रहा है। लेकिन इसमें हमें और अधिक वृद्धि करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जारी विभिन्न स्वरोजगार परख योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान भी किया गया। पशु प्रदर्शनी में श्रीमती हंसी देवी पत्नी श्री ईश्वरी दत्त पलाडिया की एच एफ नस्ल की गाय को चैंपियन का पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में श्री धर्मेंद्र शर्मा, श्री लक्ष्मी दत्त पलाडिया, श्री उमेश पलाडिया एवं श्री ईश्वरी दत्त पलाडिया सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ लगभग 70 से अधिक पशुपालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पशु प्रदर्शनी में डॉ हेमा राठौर ,वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, डॉ स्वाति भोज, पशु चिकित्सा अधिकारी सचल, डॉ पवन मलकानी, पशु चिकित्सा अधिकारी ऊंचाकोट, श्री रवि वर्मा क्षेत्र प्रसार अधिकारी भीमताल के साथ-साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जिन्होंने पूरी जी -जान से कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहनत की। सभी सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।🙏

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page