नैनीताल,गरमपानी। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने राइका खैरना से लेकर खैरना बाजार तक पोषण रैली निकालकर लोगों को मोटे अनाजों और हरी सब्जियों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाएगा जिसमें सन्तुलित आहार बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बालक बालिका को एनीमिया की जानकारी, पोषण में रैली व शपथ कार्यक्रम किया गया। इस दौरान रैली खैरना इण्टर कालेज से खैरना बाजार तक निकाली गयी। इस दौरान ल9गॉ को पोषण के पाँच सूत्रों की जानकारी कुपोषण के बारे मे बताया गया साथ ही कुपोषण के लक्षण उससे बचाव के बारे में एवं संतुलित भोजन लेने हेतु प्रेरित किया गया और फास्ट फूड जंक फूड का सेवन न करने की सलाह दी गई। इस दौरान कमला गोस्वामी, हंसा मेहरा, कुंती देवी, प्रेमा खाती, गीता गोस्वामी, ललिता पांडे, हंसा मेहरा, प्रेमा, मनीषा सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें