सिमलखा से आनंद सिंह जलाल ने ठोकी ताल, बदले समीकरण

ख़बर शेयर करें

गरमपानी। जिला पंचायत 12 से आनंद सिंह जलाल ने ताल ठोक दी है। जिससे अब अन्यो की धड़कने बढ़ने लगी है। वही अब उनके मैदान में उतरने के बाद हार जीत का समीकरण भी बदल गया है। वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के साथ लोगो मे आनंद सिंह जलाल की पकड़ मजबूत होने से उन्हें लोग पसंद कर रहे है। विधायक सरिता आर्य, मण्डल की टीम मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा,आनंद सिंह रावत, नंदी खुल्बे, जगदीश नाथ, चंदन दरमवाल, दीवान सिंह जलाल, चतुर सिंह, हीरा सिंह, कीर्ति बल्लभ, चंदन सिंह, चंपा आर्या, दयाल दरमवाल ने अपना भारी समर्थन दे दिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page