जम्मू – कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटा है । जानकारी के अनुसार , इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है । जबकि 20 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं । घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है । एनडीआरएफ , आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं । राहत – बचाव कार्य जारी है । बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले अमरनाथ में खराब मौसम की आशंका जताई थी । इस घटना पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है । पीएम और शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है ।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक , अमरनाथ गुफा से दो किलोमीटर दूर बादल फटने की घटना हुई है । बताया जा रहा है कि निचले इलाकों में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी । शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाः पीएम पीएम मोदी ने अमरनाथ गुफा के बाद बादल फटने की घटना में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है । एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि राहत बचाव कार्य जारी है । उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात करके हालात का जायजा भी लिया । पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी उपराज्यपाल से फोन पर बात करके रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली । 3 लोगों को जिंदा किया रेस्क्यू , 20 से ज्यादा लापता आईजीपी कश्मीर ने बताया कि पवित्र गुफा के पास कुछ लंगर और तंबू बादल फटने के बाद आई बाढ़ की चपेट में आ गए । एनडीआरफ डीजी अतुल करवाल के मुताबिक , इस घटना में 10 मौतों की आधिकारिक पुष्टि हुई है । तीन लोगों को जिंदा रेस्क्यू किया गया । जबकि , 20 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं । पुलिस , एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है । घायल को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है । स्थिति नियंत्रण में है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें