राजकीय इण्टर कॉलेज भुजान में शिक्षकों के विवाद पर पूर्व छात्रों का चढ़ा पारा, स्कूल गेट पर पहुंचकर की जमकर नारेबाजी, मामले में लिप्त शिक्षकों के स्थानांतरण की उठाई मांग

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- ताड़ीखेत ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में शिक्षकों के विवादों को लेकर अभिभावकों व पूर्व छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया। विद्यालय प्रशासन व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

जीआईसी भुजान में बीते दिनों एक महिला शिक्षिका ने विद्यालय के 3 शिक्षकों पर जातिवाचक शब्दों का प्रयोग किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था उस मामले में जांच चल ही रही थी कि विद्यालय में एक और मामला सामने आ गया। जिसके चलते बीते रोज विद्यालय की ही एक शिक्षिका मृणाल नेगी द्वारा विद्यालय के शिक्षक पर अभद्रता और डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए पटवारी चौकी भुजान में एफआईआर दर्ज कराई गई।

वहीं विद्यालय में चल रहे शिक्षकों के विवाद को लेकर अभिभावकों और पूर्व छात्रों का पारा चढ़ गया। पूर्व छात्रों व अभिभावकों ने गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में पहुंच कर गेट पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही शिक्षा विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं विद्यालय में कार्यरत प्रवक्ता पंकज शाह व प्रवक्ता मृणाल नेगी के स्थानांतरण की मांग की गई। आक्रोशित पूर्व छात्रों व अभिभावकों ने कहा कि जीआईसी भुजान में शिक्षक शिक्षिकाओं के विवाद से अराजकता का माहौल बना हुआ है जिससे विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के भविष्य और पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है। जिसके चलते अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षक पंकज शाह व शिक्षिका मृणाल नेगी के स्थानांतरण और विद्यालय परिसर में शांति व्यवस्था बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि शासन प्रशासन द्वारा मामले में उचित कार्यवाई नहीं की गई तो पूर्व छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

वहीं मामले की सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी एसएस चौहान मौके पर पहुंचे । आक्रोशित अभिभावकों व पूर्व छात्रों को बमुश्किल शांत कराया और मामले में उचित व त्वरित कार्यवाई का आश्वाशन दिया ।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page