उत्तराखंड में गरीबों को मुफ्त गैस सिलेंडर के बाद अब चीनी और नमक भी मुफ्त या रियायती मूल्य पर मिल सकता है। सरकार ने खाद्य विभाग को इसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है। अंत्योदय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 14 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए बनाए जा रहे प्रस्ताव को नए साल में लागू किया जा सकता है।
खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि, केंद्र ने अगले एक साल के लिए एनएफएसए के तहत प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं-चावल मुफ्त देने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार का मानना है कि गरीब परिवारों को चीनी, नमक भी उपलब्ध कराया जाए तो उनकी रसोई की जरूरत पूरी हो जाएगी। मंत्री ने कहा, योजना का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं। आर्थिक भार का आंकलन कर इन्हें मुफ्त अथवा रियायती मूल्य पर देने पर निर्णय किया जाएगा। मुताबिक पहले प्रस्ताव के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को हर महीने एक किलो चीनी और एक किलो नमक देने पर विचार किया जा रहा है। जबकि दूसरे प्रस्ताव में अंत्योदय और एनएफएसए कार्ड धारकों को नमक और चीनी को बाजार भाव से कम मूल्य पर देने की संभावना तलाशी जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

