ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट के जनसंवाद की अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने की सराहना

ख़बर शेयर करें
  जनसंवाद दिवस में अल्मोड़ा विधायक ने ब्लॉक प्रमुख भीमताल के जनता दरबार में पहुंच। जनता दरबार को प्रदेश व अन्य ब्लॉको के लिए प्रेरणा स्रोत बताया व सभी जगह इस तरह से जनसंवाद करके पंचायत प्रतिनिधियों के लिए लाभकारी बताया। अन्य जनप्रतिनिधियो से भी आम जनमानस को इस प्रकार के जनसंवाद दिवस पर लगाने के लिए अपील की। जनसंवाद में कमला पति जोशी ने ब्लॉक प्रमुख से 11 केo वीo की मकान के ऊपर हाई टेंशन तार को हटवाने के लिए  माग की थी हाई टेंशन तार हटने के बाद ब्लॉक प्रमुख जी का जनसंवाद दिवस में आभार व्यक्त किया। जनसंवाद दिवस में विगत दिनों  मंगोली निवासी थान सिंह के गोशाला में आग लगने से 2दुधारू गयो के जलने की समस्या को रखा प्रमुख ने जल्द ही गाय दिलाने का आश्वासन दिया  व हेडियागांव में बाहरी व्यक्तियों द्वारा रास्ता बंद करने की समस्या रखी थी एक हफ्ते में समस्या का निराकरण होने का आश्वासन दिया यही कूड़ा निस्तारण से सम्बन्धित जो गाड़ी विकास खण्ड को आवंटित की जा रही है प्रमुख जी ने कहा विकास खण्ड के भौगोलिक स्थिति के मानकों के अनुसार विपरीत है प्रमुख ने विकास खण्ड को पहाड़ी मानकों के अनुसार चलने वाली गाड़ी की मांग की जन संवाद में शिक्षा विभाग , आरडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी, मनरेगा, अन्य विभागों की समस्याओं को जन प्रतिनिधियों  व ग्रामीणों ने रखा प्रमुख ने जल्द निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया इस दौरान हेमा आर्य, जया बोहरा, राधा कुल्याल , लता पलड़िया,अनीता आर्य, दिनेश चन्द्र, पूरन भट्ट, प्रकाश चन्द्र, लक्ष्मण गंगोला, संजय कुमार,थान सिंह , हरीश सिंह, कमल गोस्वामी, प्रेम मेहरा, डाo केदार पलड़िया, ध्रमेंद शर्मा, पूरन लाल, ईश्वरी दत्त, कृष्ण,नवीन क्वीरा , धीरेन्द्र जीना, लक्ष्मी दत्त दुर्गा दत्त पलड़िया,  कनवाल,डॉo ममता जोशी, हरीश श्रीवास्तव, सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page