हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही ऑल्टो कार भवाली में दुर्घताग्रस्त, चालक वाहन में फंसा, हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें

मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे भवाली भीमताल रोड़ स्थित फरसोली में हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही कार भवाली से हल्द्वानी जा रहे डंपर से टकरा गई। जिससे कार के परचकखे उड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि कार चालक गाड़ी में फंस गया। चीख पुकार सुन आस पास के लोग घरों से बाहर निकल आये। स्थानीय लोगो ने 108 व पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी।

फरसोली में भिडंत के बाद खड़े वाहन

पुलिस स्थानीय लोगो ने कार में बैठे पाँचो लोगो को बाहर निकाला। कार चालक को बड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जिससे उनके दोनों पैर गाड़ी में फंस गए। बगल में बैठे व्यक्ति के सर व जबड़े में ज्यादा चोट लग गई। तीन अन्य लोगो को भी हल्की चोटे लगी है। 108 कि जरिए सभी को भीमताल सीएचसी भेजा गया है।
कोतवाली ए एस आई नारायण प्रकाश ने बताया कि सभी को वाहन से निकालकर भीमताल सीएचसी भेजा गया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page