शराब के नशे में 108 नाले में डाली

ख़बर शेयर करें

पहाड़ में सबसे भरोसेमंद वाहन कहे जाने वाली 108 एंबुलेंस अब सुरक्षित नहीं रहे। बनलेख अस्पताल की एक एंबुलेंस का चालक शराब के नशे में मिला। उसने लौटते समय नशे में वाहन को नाले में डाल दिया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त एंबुलेंस में मरीज नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में उज्ज्वला सीएलएफ की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

पुलिस के अनुसार बनलेख अस्पताल में तैनात 108 एंबुलेंस सोमवार की रात मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। लौटते समय चालक ने एंबुलेंस को कठायतबाड़ा के पास नाले में डाल दिया, वह नशे में धुत था। पुलिस ने चालक विनोद गड़िया पुत्र शेर सिंह निवासी वज्यूला का पहले मेडकल कराया। नशे में होने की पुष्टि के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। एम्बुलेंस वाहन को सीज कर दिया गया है। कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि चालक के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। इधर, 108 के जिला प्रभारी कमल शर्मा ने बताया कि चालक के नशे में होने की शिकायत मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार पर हमला करने वालो पर कार्रवाई, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पंजा

नशे में धुत एंबुलेंस चालक के ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। एआरटीओ कार्यालय को डीएल निरस्त करने के लिए पत्र लिखा जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page