


भवाली। नगर के पौराणिक देवी मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ का शुरू किया गया। आचार्य हरिओम जोशी ने विधि विधान से यजमान सुनील डालाकोटी के साथ पूजा अर्चना कराई। पुजारी दीपेश कपिल, मोहन चन्द्र कपिल, पंकज कपिल, इन्द्र कपिल ने बताया कि समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से अखंड रामायण पाठ किया गया। कहा शनिवार को दोपहर 1 बजे से हवन पूजन के बाद भंडारा होगा।
इस दौरान पुजारी मोहन चन्द्र कपिल, इन्द्र कपिल, पंकज कपिल, केवल पंत, मोहन पाण्डे, जीवन बिष्ट, स्वामी नारायण, स्वामी सेवक दास, सोभन कनवाल, माला कनवाल, जगदीश कनवाल, तनुजा कनवाल, भुवन लाल साह, नीरज कफलतिया आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें