जयमाला के बाद बिना फेरो के चले गई बारात, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

विवाह मंडप में जयमाला की रस्म के बाद शादी में जमकर हंगामा हो गया। दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। वहीं, बिना फेरे किए दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग आईटीआई थाने पहुंच गए। रातभर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। बाद में दुल्हन ने जयमाला रस्म के बाद दूल्हे, उसके परिजनों पर दहेज मांगने और रिश्तेदारों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दूल्हा समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुरादाबाद क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी काशीपुर के आवास विकास निवासी एक निजी बैंक मैनेजर अमन विश्नोई से तय हुई थी। शादी के लिए आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित एक विवाह मंडप बुक किया गया था। दुल्हन पक्ष भी शादी के लिए मुरादाबाद से पहुंचा। मंगलवार रात विवाह मंडप में जयमाला के बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद दोनो पक्ष आईटीआई थाने पहुंच गए और एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। पुलिस के समझाने के बाद भी कोई पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ। बाद में दुल्हन ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि दूल्हा अमन, उसकी मां देवल विश्नोई, पिता सत्येंद्र विश्नोई, भाई साकेत, बहन अंकिता, बहनोई अंकुर ने जयमाला रस्म पूरी होने के बाद दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की और मांग पूरी न होने पर बारात वापस ले जाने की धमकी दी। समझाने पर दूल्हा और उसके परिजन भड़क गए। इस दौरान उन्होंने उसके परिजनों व रिश्तेदारों से मारपीट की। कहा कि पहले भी ये लोग परिजनों को रिश्ता तोड़ने की धमकी दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज यूपी में भी दर्ज कराया केस

काशीपुर। दुल्हन ने यूपी के थाना डिलारी, मुरादाबाद में भी दूल्हे और उसके परिजनों पर घर में घुसकर मारपीट करने, दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार को डिलारी थाने के एसआई दर्ज मुकदमे के सिलसिले में आईटीआई थाने पहुंचे तो पता चला कि यहां भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। दोनों थानों की पुलिस ने एक-दूसरे को मामले की जानकारी दी।अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, बारात बिना फेरे के वापस लौट गई।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page