गानों के माध्यम से लोगो को किया जागरूक
बेतालघाट- राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में प्रवेश उत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रवेश उत्सव का उद्घाटन पीटीए अध्यक्ष नवीन चंद्र कश्मीरा ग्राम प्रधान नंदी खुल्बे और प्रभारी प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने किया। कवि एवं शिक्षक राजकुमार भंडारी ने गीत-
घर घर अलख जगा दो जाकर,
दे दो यह संदेश।
नया सत्र चालू है भईया,
आ कर लो प्रवेश।
सुनाकर बच्चों और अभिभावकों को खूब उत्साहित किया। इस अवसर पर अतिथि पीटीए अध्यक्ष नवीन कश्मीरा एवं नंदी खुलबे ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे सरकारी स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला करा कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।अल्ताब साह, दलीप सिंह फर्त्याल, मोहनलाल राजपाल सिंह ने अभिभावकों को विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर स्वादिष्ट पकवानों का आनंद भी उठाया गया।संचालन प्रवक्ता अल्ताब शाह ने किया। इस अवसर पर केडी सिंह , संजय शर्मा ,चंद्रभाल किंकर आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

