भवाली। नगर में जिला प्रशासन पुलिस टीम ने मिलकर देर शाम होटल रिसार्ट में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया। मंगलवार को रामगढ़ रोड़ स्थित होटल रिसार्ट में चेकिंग कर सत्यापन व होटलो का पंजीकरण की जांच की।
पुलिस जानकारी के अनुसार बिना पंजीकरण व सत्यापन के चल रही होटल रिसार्ट में चेकिंग अभियान में चलाया गया। डार्क क्लाउड प्रापर्टी में 2 कमरे सील कर पुलिस ऐक्ट में 10 हजार का चालान किया गया। जमीनी इन प्रापर्टी के 4 कमरे सील किये गए।
एसडीएम राहुल साह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना पंजीकरण के चल रहे दो प्रापर्टी के 6 कमरे सील कर दिए। साथ ही बिना सत्यापन के रह रहे तीन लोगो के पुलिस एक्ट में लगभग 30 हजार के कोर्ट चालान किये।
एसडीएम राहुल साह ने बताया कि लगातार होटल रिसार्ट में चेकिंग की जा रही है। होटलो का पंजीकरण, सीसीटीवी, एफएस आई प्रमाणित नही होने पर पुलिस सील करने की काईवाई की जा रही है। श्यामखेत में बिना पंजीकरण के 6 कमरे सील किये हैं। वही पुलिस एक्ट में चलानी कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। साथ ही होटलो में काम कर रही महिलाओं को भी पुलिस जागरूक कर रही है। उन्होंने अन्य होटलो कारोबारियों को जल्द कागज दिखाने को कहा है।
इस दौरान कोतवाल उमेश कुमार मलिक, तहसीलदार नवाजिश ख़ालिफ़, पटवारी अमित शाह, ईओ संजय कुमार, होटल एसोशिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल, ए एस आई प्रकाश नारायण, पंकज पाण्डे, सुषमा नेगी, नरेंद सिंह रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें