खैरना गरमपानी में प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए जलाए अलाव

ख़बर शेयर करें

गरमपानी। नए वर्ष के साथ ही शीत लहर के चलते हुवे प्रशासन द्वारा गरमपानी, खैरना बाजार, चमड़िया, खैरना चौराहा, होटल बस्ती, मध्य बाजार, लोहली में जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई। जिसमें अलाव के चलते क्षेत्रीय लोगों तथा राहगीर लोगों को ठण्ड से राहत मिली।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि भारी ठण्ड के चलते लोगो के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे लोगो को ठण्ड से राहत मिल सके।
इन दौरान पट्टी पटवारी विजय नेगी ने जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page