भवाली में अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश काण्डपाल का किया स्वागत

ख़बर शेयर करें
  • लंदन व्यवसायी एवं इलारा कैपिटल के सीईओ राज भट्ट छात्रों का बढ़ाया उत्साह

भवाली। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली में लंदन स्थित व्यवसायी एवं इलारा कैपिटल के सीईओ राज भट्ट, अपर सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखंड एडीएम जगदीश कांडपाल का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य सीमा बर्गली, प्रबंधक हिमानी पांडे तथा अपर सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखंड व एडीएम कांडपाल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि मूल उत्तराखंड के चंपावत जिले के निवासी राज भट्ट शिक्षा को बढ़ावा देने एवं निर्धन छात्रों की सहायता जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं करियर निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने 10 बालक एवं 10 बालिका कैडेट को रक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री फिजिकल इंस्टीट्यूट भेजने की घोषणा की। इसके अलावा छात्रा कीर्ति टम्टा को देहरादून स्थित एविएशन संस्थान में शिक्षा दिलाने की व्यवस्था की गई। साथ ही उच्च शिक्षा जी/।नीट की तैयारी के लिये छात्रों अर्श खान, देवेंद्र असवाल, नकुल टम्टा, नवनीत एवं रचना यादव को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। और भविष्य में लैपटॉप व अन्य प्रशिक्षण संबंधी सहायता देने का आश्वासन भी दिया। वक्ताओं ने कहा कि पिछले वर्ष भट्ट ने छात्रा राखी रावत को राष्ट्रीय तैराकी प्रशिक्षण के लिए चयनित करवाया था, जो वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इसके साथ ही विद्यालय की लिपिक माया बिष्ट के पुत्र राघवेंद्र को पौड़ी स्थित खेल परिसर में एथलेटिक्स प्रशिक्षण भेजने की व्यवस्था भी की गई है। अतिथि राज भट्ट ने कहा कि वे हर वर्ष इसी प्रकार प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करते रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील कि वह बच्चों को नशे से दूर रखें। वहीं एडीएम जगदीश कांडपाल ने कहा कि उनकी इच्छा है कि यह विद्यालय क्षेत्र का अग्रणी शिक्षण संस्थान बने और किसी भी छात्र की प्रगति में आर्थिक संकट आड़े न आने दिया जाए। उन्होंने अधिक से अधिक अभिभावकों से अपने बच्चों का प्रवेश विद्यालय में कराने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार, प्रबंध समिति एवं अभिभावकों ने दोनों अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके योगदान की सराहना की।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page