अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल ने दस सालों से पदोन्नति न होने पर निदेशालय को पत्र लिखा है। आरोप है कि उनसे जूनियर डॉक्टरों को संयुक्त निदेशक के पद तक पदोन्नति मिल गई है। पर उन्हें पदोन्नति नहीं दी जा रही है। डॉ. जगदीश जोशी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर हैं। उन्होंने निदेशालय को भेजे पत्र में कहा 29 वर्ष की सेवा दे चुके हैं। पर पिछले दस वर्ष के बाद भी उन्हें वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन तक नहीं दिया गया। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी का कहना है कि पदोन्नति का शासन स्तर का मामला है। जिस पर उच्चस्तर से ही निर्णय लिया जाता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

