अपर प्रमुख वन संरक्षक ने वनाग्नि सुरक्षाओं का निरीक्षण किया

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। शुक्रवार को डॉ0 विवेक पाण्डे अपर प्रमुख वन संरक्षक / नोडल अधिकारी वन आग्नि नैनीताल वन प्रभाग का मनोरा वन क्षेत्र में वन आग्नि सुरक्षा प्रबंधों का निरक्षण किया गया। निरक्षण के दौरान श्री चंद्र शेखर जोशी प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल वन प्रभाग, श्री कुंदन कुमार प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी, श्री हिमांशु बागरी प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी, श्री दिगा‌ंग नायक प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर, डॉ0 हिमांशु पांगती व0पशु चिकित्साधिकारी नैनीताल जू,श्री मुकुल चंद्र शर्मा वन क्षेत्राधिकारी मनोरा वन क्षेत्र ,श्री राजेंद्र जोशी वन दरोगा, डी0डी 0 मलकानी वन दरोगा आदि लोग उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page