भवाली। प्रसिद्ध कैंची धाम में फिल्मी सितारों के पहुँचने का शिलशिला जारी है। हर कोई नीब करौरी बाबा के दर्शनों के लिए पहुँच रहे हैं। गुरुवार को अभिनेता जिमी शेरगिल ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किये। उन्होंने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर देश की सुख शांति के लिए प्रार्थना की। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह, प्रधान पंकज निगलटिया से मन्दिर की दिनचर्या पूछी। उन्होंने कहा कि बाबा के बारे में सुना था पहली बार दर्शन करने का मौका मिला है। कहा मन्दिर आकर मन को शांति मिली। कहा देश दुनिया से हर रोज हजारों लोग बाबा के दर्शन व आशीर्वाद लेने पहुँच रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें