रामगढ़ में बाहरी बिल्डर द्वारा बनाए अवैध टैंक पर हुई कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

रामगढ़ ब्लॉक में एक बिल्डर ने अवैध भूमिगत टैंक बनाकर उसमें ग्रामीणों के पेयजल स्रोत का पानी स्टोर कर डाला। शिकायत मिलने पर शनिवार को एसडीएम प्रमोद कुमार की अगुवाई में एक टीम ने छापा मारा। मौके पर करीब 28 फीट गहरा अंडरग्राउंड टैंक बना मिला, जिससे आसपास निर्माण कार्य और कॉटेजों को पानी सप्लाई किया जा रहा था। एसडीएम ने जल संस्थान को अवैध टैंक तोड़ने और संबंधित पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल होमस्टे में काम करने के लिए जल्द सम्पर्क करें,इस नंबर पर करें कॉल

सतबूंगा खपराड़ के ग्रामीणों का आरोप था कि एक बाहरी बिल्डर ने उनके गांव के पेयजल स्रोत पर कब्जा कर उसका पानी एक अंडरग्राउंड टैंक में स्टोर कर दिया है। जिसके चलते गांव में पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने कुछ समय पूर्व जल संस्थान से शिकायत की थी और कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया था। इधर, शिकायत मिलने पर शनिवार को नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय सरपंत और स्थानीय लोग भी मोजूद रहे। खपराड़ में कई कॉटेज एक साथ बने हुए हैं। इन्हीं के पास में एक जलस्रोत है, जिससे आसपास के गांवों को पेयजल आपूर्ति की जाती है। बताया कि स्रोत के पास में ही एक व्यक्ति ने अवैध तौर पर करीब 28 फीट गहरा कुआं खोदकर स्रोत का पानी उसमें स्टोर कर रखा है। ग्रामीणों की नजर से बचाने के लिए अंडरग्राउंड टैंक के ऊपर टिन डालकर, मिट्टी और पत्थरों से ढक रखा था। बताया कि इस टैंक से अन्य कार्यों के लिए पेयजल का उपयोग होता मिला

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page