नैनीताल। शहर के जीबीपन्त हॉस्पिटल में निःशुल्क डायलासिस की सुविधा शुरू हो गई है। बुधवार को तीन मरीजों मरीजों का डायलासिस किया गया। एसीएमओ द्वितीय व चिकित्सा अधीक्षक डॉ जगदीश चन्द्र जोशी ने बुधवार को डायलासिस सेंटर का निरीक्षण किया। और मरीजों का हाल जाना।
उन्होंने बताया कि जीबीपन्त हॉस्पिटल में हंस फाउंडेशन डायलासिस सेंटर का दो महीने पहले शुभारंभ किया गया था। जिसका मरीजों को लाभ मिलने लगा है। गुर्दा रोग के मरीजों के खून को साफ करने के लिए निशुल्क डायलसिस उपचार दिया जा रहा है। मरीज निःशुल्क उपचार का लाभ उठा रहे हैं। मरीज डायलसिस का लाभ निःशुल्क लेने के लिए मानकों के अनुसार अपना फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन जन कल्याण के लिए सेवा कर रही है। पूरे उत्तराखंड में फाउंडेशन काम करती है। यहाँ हफ्ते में मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को डायलासिस किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें