आरोपी को 118 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा

ख़बर शेयर करें

एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात पहेनिया चौराहे के पास से एक आरोपी को 118 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा। उसकी बाइक को भी सीज कर दिया गया है। आरोपी बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में बेचने के लिए हेरोइन ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  भूमियाधार में बस से उतरकर टिकट के रुपये लौटाए बिना फरार हुआ परिचालक

शुक्रवार देर रात एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान पहेनिया चौराहे से गुरुखुड़ा की तरफ जाने वाली सड़क पर एक बाइक सवार को खड़ा देखा। वह पुलिस को देखकर सकपका कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। एसटीएफ निरीक्षक पावन स्वरूप ने बताया कि युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 118.15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी की बाइक को कब्जे में ले लिया। आरोपी ने अपना नाम गुरुखुड़ा निवासी सोनू राणा बताया। वह हेरोइन नानकमत्ता से लेकर आया है, जिसे बनबसा, टनकपुर क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने ले जा रहा था। अन्य कई ड्रग तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page