एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात पहेनिया चौराहे के पास से एक आरोपी को 118 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा। उसकी बाइक को भी सीज कर दिया गया है। आरोपी बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में बेचने के लिए हेरोइन ले जा रहा था।
शुक्रवार देर रात एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान पहेनिया चौराहे से गुरुखुड़ा की तरफ जाने वाली सड़क पर एक बाइक सवार को खड़ा देखा। वह पुलिस को देखकर सकपका कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। एसटीएफ निरीक्षक पावन स्वरूप ने बताया कि युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 118.15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी की बाइक को कब्जे में ले लिया। आरोपी ने अपना नाम गुरुखुड़ा निवासी सोनू राणा बताया। वह हेरोइन नानकमत्ता से लेकर आया है, जिसे बनबसा, टनकपुर क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने ले जा रहा था। अन्य कई ड्रग तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें