शराब की पेटी के साथ पकड़े आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

धारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष खनस्यूं के नेतृत्व में अवैध नशे की रोकथाम अभियान के तहत थाना खानस्यूं पुलिस द्वारा एक व्यक्ति पूरन चंद्र फुलारा पुत्र गणेश दत्त फुलारा निवासी ग्राम पश्या पोस्ट देवली थाना खनस्यूँ जिला नैनीताल उम्र 48 वर्ष को 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मार्का मैकडॉवेलास अवैध. के गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना khansyu में मुकदमा fir no.04/23 धारा 60ex act पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया की गाड़ी के लोन की किश्त न चुका पाने की वजह से वह इस अवैध शराब के धंधे में लिप्त हो गया । गिरफ्तारी टीम 1 con ललित आगरी 2 con जयकिशन सिंह 3 con pan Singh 4 con विनोद यादव थाना khansyu विदित हो कि थाना खनस्यु विगत 01 फरवरी से राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस अंतर्गत आया है, थाना खुलने के बाद से डेढ़ माह की अवधि में अवैध शराब की तस्करी की धरपकड़ का ये चौथा मामला प्रकाश में आया है, । थानाध्यक्ष खनस्यू भुवन सिंह राणा द्वारा बताया गया की अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page