दुर्घटना:: खाई में गिरा वाहन महिला की मौत, घायलों को रेस्क्यू कर भेजा हॉस्पिटल

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के तवाघाट- छिरकला मोटर मार्ग पर अल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। थाना धारचूला एवं पांगला पुलिस ने घायलों को त्वरित रैस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष दिनेश आर्या ने सुनी जनता की समस्या

पुलिस के मुताबिक कोतवाली धारचूला पुलिस को सूचना मिली कि तवाघाट- छिरकला रोड पर एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही कोतवाली धारचूला एवं थाना पांगला पुलिस रेस्क्यू उपकरणों सहित तुरन्त मौके पर पहुंची तो देखा कि एक अल्टो वाहन संख्या- यूके 05 टीए 3384 तवाघाट से करीब 1.5 किलोमीटर नारायणपुरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिरा हुआ था। इस कार पर सवार लोग स्यांकुरी से गर्गुआ की ओर जा रहे थे, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। वाहन में सवार अन्य 04 व्यक्ति घायल हो गए थे। पुलिस टीम द्वारा रैस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तथा मृतका का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय धारचूला भेजा गया। मृतक पूजा धामी पत्नी देवेन्द्र धामी, निवासी गर्गुआ थाना धारचूला है। उसकी उम्र 24 वर्ष थी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page