दुर्घटना::पिकअप बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत

ख़बर शेयर करें

सड़क दुर्घटना के मामले हर दिन बढ़ने लगे हैं। यहां पिकअप वाहन की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार बिटकुल कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद पर तैनात था, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, अभी तक किसी की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर बिचला मुखानी निवासी विनोद कुमार 45 पुत्र चना राम सिडकुल में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर काम करता था। गुरुवार रात वह बाइक से बैलपड़ाव लौट रहा था। लामाचौड़ के पास उसकी बाइक को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी । इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले आए , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है । फिलहाल किसी ने भी तहरीर नहीं दी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page