भवाली। मंगलवार शाम कैंची धाम से सटे जंगल मे एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान पवन कुमार को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को बुलाकर सीएचसी भवाली भेजा गया। जानकारी के अनुसार विवेक पुत्र 25 सुनील तिलक निवासी गली नं 1 नियर शुक्र बाजार चौहान पट्टी दिल्ली कैंची धाम के पास जंगल मे बेहोशी की हालत में मिला। पूर्व प्रधान पवन कुमार ने पुलिस को सूचना के बाद अस्पताल भेजा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने बताया कि युवक का शुगर 12 था। भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। युवक की हालत ठीक है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें