सेना की भर्ती से लौट रहे युवकों से भरा वाहन खाई में गिरा

ख़बर शेयर करें

सोमवार शाम को पिथौरागढ़ सेना भरती से लौट रहे मध्य प्रदेश के युवाओं से भरा ईको वाहन सोमवार शाम 7 बज अनियंत्रित होकर लोहाघाट के शिवालय पुल से लोहावती नदी में जा गिरा दुर्घटना में चालक सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ,एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम, फायर टीम नगर पालिका कर्मी व स्थानीय युवा तुरंत घटनास्थल में पहुंचे तथा नदी में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकला गया तथा 108 के जरिए चंपावत जिला चिकित्सालय भेजा गया तहसीलदार नेगी ने बताया सभी 9 घायलों का रेस्क्यू किया गया है तथा सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय चंपावत भेज दिया गया है वहीं घायलों की जान बचाने में स्थानीय युवा अजय ढेक( DX) नगर पालिका कर्मी सुमित गढ़कोटी की भूमिका सराहनीय रही दोनों युवाओं ने जान की परवाह न करते हुए फायर टीम के साथ घायलों का रेस्क्यू किया बचाव अभियान में नगर पालिका ईओ सौरभ नेगी ,प्रमोद महर ,राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार ,112 कर्मी एएसआई गोपाल सनवाल ,ललित रावल, चीता कर्मी सुनील कुमार, संजय जोशी आदि मौजूद रहे राहत बचाव कार्य में लोहाघाट फायर कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही
वाहन चालक पिथौरागढ़ का निवासी है तथा सभी आठ घायल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page