हल्द्वानी में एक नाबालिग का युवक से निकाह कराने का मामला सामने आया है। युवक की मां ने किशोरी के परिवार पर जबरन निकाह करने का आरोप लगाकर तहरीर दी। जिसके बाद बाल विवाह के मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने किशोरी के माता-पिता पर बाल विवाह अधिनियम और युवक पर पॉक्सो का मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी युवक का आसपास रहने वाली 16 वर्ष की किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच किशोरी गर्भवती हो गई। जब परिवार को किशोरी के गर्भवती होने का पता लगा तो उन्होंने युवक से उसकी शादी करा दी। नाराज आरोपी युवक की मां ने थाने में तहरीर देकर किशोरी के परिवार पर बेटे से जबरन निकाह कराने का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच की और दस्तावेज खंगाले तो पता लगा कि नाबालिग 16 साल की है। मेडिकल परीक्षण पर पता लगा कि वह चार माह की गर्भवती है। विवाह जैसा जुर्म करने पर किशोरी के मां-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो की धारा में केस दर्ज किया है। आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

