राजकीय इण्टर कॉलेज भुजान की एक शिक्षिका ने लगाया विद्यालय के ही 3 अध्यापकों पर लगाया जातिवाचक शब्दों के कहने का आरोप

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- गरमपानी खैरना बाजार के 1 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज भुजान की एक महिला प्रवक्ता द्वारा विद्यालय के ही 3 अन्य अध्यापकों के खिलाफ पिछले लम्बे समय से जातिवाचक शब्दो के प्रयोग किये जाने को ले कर मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जिमसे पीड़ित महिला प्रवक्ता ने कहा है कि विद्यालय के 3 अध्यापकों जिसमे 2 पुरुष प्रवक्ता तथा एक महिला प्रवक्ता द्वारा पिछले लंबे समय से उसके साथ जातिवाचक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा था जिसमें कई बार उन्होंने इस मामले को लेकर उन्हें समझा जाएगा लेकिन बार-बार उनके द्वारा जातिवाचक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा था जिसके चलते आज वह भुजान स्थित पटवारी चौकी में जाकर तीनों अध्यापकों के खिलाफ तहरीर जमा की गई तथा जिसके बाद पट्टी पटवारी द्वारा तहरीर के आधार पर तीनों अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,जिसमें धारा 105 तथा एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

कोट-
राजकीय इण्टर कॉलेज भुजान की एक महिला प्रवक्ता द्वारा विद्यालय के ही 3 अध्यापकों के खिलाफ मुदकमा दर्ज करवाया गया है , जिसमे अब सभी बिन्दुओ पर विवेचना की जा रही है,

तहसीलदार
मनीषा मारकान
रानीखेत

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page