रामगढ़ महाविद्यालय में मानवता की ओर एक कदम गोष्ठी का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें

भवाली। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में मानवता की ओर एक कदम विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो नगेंद्र द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया। उन्होंने कहा कि मानवता मनुष्य का एक स्वाभाविक गुण है, हमें समाज में सदैव दूसरों के हित में कार्य करने चाहिए। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जो प्रत्येक मनुष्य में होती है। समाज , राष्ट्र , मनुष्यों एवम् मनुष्यता के लिए हम जो भी कर सकते हैं वह हमें करना चाहिए। प्रो माया शुक्ला ने कहा कि अगर मनुष्य अपनी कथनी और करनी को एक कर ले तो निसंदेह मानवता की ओर कई सारे कदम बढ़ेंगे। डॉ संध्या गढ़कोटी ने कहा हमें सदैव दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए, समाज एक दूसरे की मदद से ही चलता है। नीमा पंत ने कहा कि मनुष्यता प्रत्येक मनुष्य का एक ऐसा गुण है जो उसे पशुओं से अलग बनाता है।
मुख्य वक्ता प्रधानाध्यापक हरेश राम ने पीपीटी के माध्यम से यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन , विचार , उद्देश्य और कहानियों के माध्यम से मानवता की ओर एक कदम पर विस्तृत व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के संयोजक संचालक डॉक्टर हरीश चंद्र जोशी ने कहा कि मानवता का गुण हमें परिवार से ही प्राप्त होता है ।हमारी संस्कृति, संस्कारों से यह गुण स्वाभाविक रूप से हम सबके अंदर आता है। इस दौरान खुशी आर्या, कु चित्रा भंडारी, कु पायल, उर्मिला, मनीषा, हिमांशु बिष्ट, दीप्ती, कमलेश, कुंदन नाथ गोस्वामी, प्रेम भारती, मयंक, तनुजा, भास्कर, महेंद्र, जयप्रकाश, रश्मि, कोमल, कुमकुम, नेहा, अंजलि, आरती आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page