तिरछाखेत ग्रामसभा में पहाड़ी से गिरकर सांभर घायल हो गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सांभर के घायल होने की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुँची टीम ने मजदूर लगाकर सांभर को रेस्क्यू कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा। रेस्क्यू के दौरान वन दरोगा सूरज सिंह बिष्ट की आँख के पास सांभर ने हमला कर दिया, जिससे उन्हें गहरी चोट लग गई। कर्मियों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। डॉक्टर ने दो टाँके लगाकर उन्हें घर भेजा।
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि सांभर गर्दन नही उठा रहा था। डीएफओ चन्द्र शेखर जोशी के निर्देशन में मजदूर लगाकर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर रानीबाग भेजा गया। रेस्क्यू के समय वन दरोगा के चोट भी लग गई।
इस दौरान वन दरोगा सूरज सिंह बिष्ट, भुवन चन्द्र आर्या, ज्योति जोशी, जीवन रजवार,सुंदर, गोपाल आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

