गौजानी में जूते के डिब्बे में बैठे सांप के डसने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजनों ने बच्चे को बाजपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक नौ वर्षीय अनस पुत्र अफजाल खान निवासी गौजानी शनिवार शाम नहाने के बाद अलमारी से कपड़े निकालने को बेड पर चढ़ रहा था। इस बीच उसका पैर जूते के डिब्बे पर पड़ा और चिल्लाने लगा। पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्हें डिब्बे में कोबरा सांप दिखा। हादसे के समय अनस के पिता दुकान और मां पड़ोस के घर पर गई थी। परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। यहां से रेफर होने पर उसे बाजपुर के एक अस्पताल ले गए। जहां उसने दम तोड़ दिया। गौजानी के पूर्व प्रधान कमरुद्दीन ने बताया कि अनस कक्षा चार का छात्र था और वह तीन भाई-बहन थे। उसके पिता गांव में ही वेल्डिंग का काम करते हैं। सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

