ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में “Grabot” का लोकार्पण: एआई आधारित काउंसलिंग में एक नई क्रांति

ख़बर शेयर करें

भीमताल, 26 अप्रैल 2025 — ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने आज तकनीकी प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए एआई-सक्षम रोबोट “Grabot” का भव्य लोकार्पण किया। इस अभिनव पहल का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) कमल घनसाला ने किया। Grabot में एक विशेष एआई काउंसलर “SAHA” को एकीकृत किया गया है, जो अब छात्रों को एडमिशन प्रक्रिया में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

लोकार्पण के दौरान डॉ. घनसाला ने Grabot के साथ प्रतीकात्मक रूप से हाथ मिलाकर मानव और मशीन के सहयोग के एक नए युग की शुरुआत का संदेश दिया। इस अवसर पर ग्राफिक एरा भीमताल और हल्द्वानी परिसर के अधिकारीगण एवं काउंसलिंग टीम भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली श्यामखेत में नक्शे के विपरीत बनी बिल्डिंग की सील

इसके बाद, प्रोफेसर घनसाला ने लगभग 800 व्यक्तियों, जिनमें छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रिंसिपल शामिल थे, के लिए एक कैरियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में उन्होंने छात्रों को विस्तार से बताया कि कैसे एआई शिक्षा के परिदृश्य और भविष्य के जीवन को बदलने जा रहा है, और कैसे ग्राफिक एरा ने AWS, Apple, Nvidia आदि के साथ सहयोग करके इस दिशा में उन्नत कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुर्यागाँव में प्रधान प्रत्याशी पंकज कुमार बदलेंगे गाँव की तस्वीर, अंतिम समय में दिखाई ताकत

कार्यक्रम के दौरान एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें Grabot की कार्यप्रणाली और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। Grabot की शुरुआत न केवल तकनीकी उन्नयन का प्रतीक है, बल्कि यह शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा क्षेत्रों में एआई के व्यापक उपयोग के नए अवसरों की ओर संकेत करती है।

उपस्थित दर्शकों ने इस ऐतिहासिक क्षण का भरपूर स्वागत किया और भविष्य में Grabot द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के प्रति गहरी उत्सुकता व्यक्त की। यह पहल ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा एआई संचालित भविष्य के लिए छात्रों को तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो उत्तराखंड में अपनी तरह का एक अनूठा परिसर है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित रूप से मानवता और तकनीक के बीच सेतु निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page