भीमताल में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर युवाओं ने झील किनारे सफाई कर दिया जागरूकता का संदेश

ख़बर शेयर करें

भीमताल। रविवार भीमताल झील किनारे फैले कूड़ा-करकट,गंदगी, पन्निया, प्लास्टिक को उठाने का कार्य हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष पर दो दिन पूर्व सफाई कर जागरूकता संदेश दिया गया, टीम में सभी युवाओं ने झील के मुहाने थाने समीप 2 घंटा झील में नालों से आए कूड़े को उठाकर स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया और डेढ़ दर्जन कट्टा कूड़ा-प्लास्टिक झील से बाहर निकाला l हिमालय जन सेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. फरहा खान ने बताया..
और वही झील प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र ब्रजवासी ने जिला प्रशासन और झील से जुड़े विभागों से झील की सफाई के लिए विशेष अनुरोध किया है साथ ही नगर की जनता से स्वच्छता बनाए रखने कि अपील की है , फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ फरहा खान ने बताया की आगे भी सफाई अभियान समय समय पर जागरूकता के लिए चलाया जाएगा।आज के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ फरहा खान , झील प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी, कमल जोशी, निधि जोशी, कमल भट्ट, गोकुल बिष्ट, मानस जोशी, शोभित फुलारा, ऋषभ जोशी, हिमांशु जयाला, अनीश परासर,
हिमांशु दानी आदि ने सहयोग दिया l

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page