गरमपानी में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने uksssc भर्ती घोटाले मामले में CBI जांच की उठाई मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।

ख़बर शेयर करें

गरमपानी: महिला सभागार गरमपानी में आप मंडल गरमपानी इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में प्रदेश सचिव व जिला सह प्रभारी हेम चन्द्र आर्य व नैनीताल विस अध्यक्ष शुभम कुमार उपस्थित रहे। बैठक गरमपानी मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस दौरान आम आदमी पार्टी की गरमपानी महिला मंडल अध्यक्ष पूजा आर्या, मंडल अध्यक्ष यूथ सूरज कुमार व अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष गोपाल आर्य द्वारा अपनी टीम का विस्तार करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी के विस्तार और प्रचार प्रसार की जिम्मेदारीयां सौंपी।

तत्पश्चात आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संगठन सचिव हेम चन्द्र आर्य के नेतृत्व में uksssc भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर एसडीएम कोश्या कुटौली राहुल शाह के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। साथ ही तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए सीबीआई जांच की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चौकी इंचार्ज दो लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

आप नेता हेम चन्द्र आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर भर्तियों आदि को लेकर आम आदमी पार्टी की गरमपानी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध व्यक्त किया गया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव हेम चन्द्र आर्य ने कहा कि भर्तियों में हुए घोटालों से मेहनती युवाओं में आक्रोश है युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मामलों की सीबीआई जांच कराने और घोटाले में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। हेम चंद्र आर्य ने कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  चौकी इंचार्ज दो लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

इसी के साथ प्रदेश संगठन सचिव हेम चन्द्र आर्य ने गरमपानी मंडल इकाई में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पार्टी के हित में कार्य करने का आह्वाहन किया ।

यह भी पढ़ें 👉  चौकी इंचार्ज दो लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

जिला सह प्रभारी हेम आर्य ने बताया कि लोहाली निवासी रतन सिंह की धर्मपत्नी की किडनी खराब हो गई है। जिसके चलते उन्हें उनके उपचार में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते हेम चन्द्र आर्य द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को बिल वाउचर और ज्ञापन भेजकर रतन सिंह की पत्नी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि स्वीकृत करने की मांग की गई।

इस दौरान दीपक कुमार, देवेंद्र सिंह, पूजा आर्या, रजनी बिष्ट, दिनेश चंद्र, सूरज कुमार, हरीश चंद्र आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page